बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। मोदी कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वह अपनी बीमारी के कारण लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान में भाग नहीं लेंगे।
पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक बयान में सुशील मोदी ने कहा था, ''मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जूझ रहा हूं। अब मुझे लगता है कि लोगों को इसके बारे में बताने का समय आ गया है। मैं लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा।'' सुशील मोदी ने लिखा, "मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है। मैं हमेशा देश, बिहार और पार्टी के प्रति आभारी और समर्पित रहूंगा।"
पार्टी की राज्य इकाई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर से भाजपा परिवार को गहरा दुख हुआ है।" पार्टी ने कहा कि यह बिहार और पूरे भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "हम सब के नेता, मित्र, बड़े भाई श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. इससे बड़े दुख और पीड़ा की बात हम सभी भाजपा परिवार के सदस्यों के लिए नहीं हो सकती। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।"
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने शोक जताते हुए कहा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवम राज्य सभा सदस्य सुशील कुमार मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करे।"