केरल के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में आयल ऐंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) एक जहाज के मरम्मत के दौरान हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हुए हैं। सीएसएल के प्रवक्ता ने आज इसकी जानकारी दी।
#UPDATE Five dead, three injured after explosion due to fire on-board a ship, that was in dry docks. Fire under control after Naval fire tenders were pressed into service.
— ANI (@ANI) February 13, 2018
धमाके में घायल लोगों को कोच्चि शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और आग बुझाने वाले कर्मी वहां पहुंचे । इन लोगों ने आग पार काबू पा लिया है। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
केंद्रीय जहाजरानी और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कोचीन शिपयार्ड के एमडी को पीड़ितों की पूरी मेडिकल सहायता देने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी जताई है।
Cochin Shipyard Explosion: Union Minister of Shipping & Water Resources Nitin Gadkari has directed MD Cochin Shipyard to provide all medical support to victims and initiate inquiry into the incident. pic.twitter.com/rlQouiqmxa
— ANI (@ANI) February 13, 2018