Advertisement

केरलः कोचीन शिपयार्ड में धमाका, पांच मरे

केरल के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में आयल ऐंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) एक जहाज के मरम्मत के...
केरलः कोचीन शिपयार्ड में धमाका, पांच मरे

केरल के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में आयल ऐंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) एक जहाज के मरम्मत के दौरान हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हुए हैं। सीएसएल के प्रवक्ता ने आज इसकी जानकारी दी।


धमाके में घायल लोगों को कोच्चि शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और आग बुझाने वाले कर्मी वहां पहुंचे । इन लोगों ने आग पार काबू पा लिया है। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

केंद्रीय जहाजरानी और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कोचीन शिपयार्ड के एमडी को पीड़ितों की पूरी मेडिकल सहायता देने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी जताई है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad