Advertisement

गलवान घाटी में एलएसी पर भारतीय सीमा एक किलोमीटर पीछे हटी: रिपोर्ट

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच हुए समौझौते के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी)...
गलवान घाटी में एलएसी पर भारतीय सीमा एक किलोमीटर पीछे हटी: रिपोर्ट

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच हुए समौझौते के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय सीमा एक किलोमीटर भीतर खिसक गई है। अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों सेनाओं के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच 30 जून को हुए समझौते के मुताबिक एलएसी को वाई-नाला जंक्शन के माध्यम से निगरानी करने की सहमति बनी। यह भारत के एक किमी भीतर स्थित है। भारतीय सेना इस इलाके में दशकों से गश्त लगाती रही है, जहां पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 (पीपी-14) स्थित है। लेकिन सैन्य अधिकारियों के बीच हुई सहमति के बाद अब यह क्षेत्र चीन के "बफर जोन" के भीतर आता है।

सैन्य कमांडरों के बीच समझौते के मुताबिक एलएसी के दोनों ओर कम से कम 1.5 किमी की दूरी पर एक बफर जोन बनाया जाना था। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि योजना के तहत दोनों देश को अपने बफर जोन में दो टेंट पोस्ट को बनाए रखने की अनुमति है। फॉरवर्ड टेंट पोस्ट वाई जंक्शन से 1.4 किलोमीटर की दूरी पर होगा। वहीं, दूसरा टेंट पोस्ट 1.6 किलोमीटर की दूरी पर होगा। यानी दोनों पोस्ट वाई जंक्शन से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर होंगे। समझौते के अनुसार, भारत और चीन दोनों को अपने फॉरवर्ड ‘टेंट पोस्ट’ में 30 सैनिकों और शेष टेंट पोस्ट में 50 सैनिकों को बनाए रखने की अनुमति है।

रिपोर्ट में सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, “पीपी -14 के पश्चिम ट्रेडिशनल एलएसी अलाइनमेंट के बजाय वाई-जंक्शन से सभी दूरी को मापकर वाई-जंक्शन को प्रभावी रूप से एलएसी बिंदु माना गया है।" इसका अर्थ यह है कि भारतीय सेना, जो पहले पीपी-14 तक गश्त करती थी, उस बिंदु से 2.4 किलोमीटर की दूरी तक पीछे खिसक गई है। जबकि पीपी-14 की तरफ चीनी सेना 400 मीटर तक आ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है, "पीपी-15 के पास, भारतीय सेना द्वारा अपना दावा किए जा रहे क्षेत्र में चीन ने 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया है, जहां 1000 से अधिक चीनी सैनिक समान संख्या में भारतीय सैनिकों के सामने खड़े हैं।  

दो किलोमीटर पीछे हट गया था चीन

चीनी सेना के 15 जून को एलएसी पर झड़प वाली जगह से पेट्रोल पॉइंट 14 से 1.5-2 किलोमीटर पीछे हटने की खबर थी। भारतीय जवान भी पीछे आ गए और दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच एक बफर जोन बना दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिकों ने गलवान नदी के टर्न से हटना शुरू कर दिया था और इस इलाके से अस्थायी ढांचों और टेंट को हटा दिया गया था। वर्तमान में, यह प्रक्रिया सिर्फ गलवान घाटी तक में सीमित है।

कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल 

वहीं, कांग्रेस ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे गतिरोध के बीच कुछ इलाकों से चीनी सैनिकों के पीछे हटने की शुरुआत के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या गलवान घाटी पर भारत के दावे को कमजोर किया जा रहा है।

कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे चार सवाल 

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, क्या आप हमारे ही क्षेत्र में ‘बफर जोन’ बना रहे हैं? क्या आप हमारे जवानों को अपने ही सीमा में 2.4 किलोमीटर पीछे कर रहे हैं? क्या आप पीपी-14 के भारतीय क्षेत्र होने पर समझौता कर रहे हैं?’’ उन्होंने यह सवाल भी किया, ‘‘क्या आप गलवान घाटी पर भारत के दावे को कमजोर कर रहे हैं?’’ सुरजेवाला ने कहा कि भारत इन सवालों के जवाब मांगता है।

लेह दौरे में पीएम मोदी ने दिया था कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लद्दाख का अचानक दौरा किया था। वहां उन्होंने सैनिकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा था कि विस्तारवाद के दिन अब लद गए हैं। इतिहास गवाह है कि ‘विस्तारवादी’ ताकतें मिट गई हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत न तो कभी झुका है और न आगे झुकेगा। उनके इस संबोधन को चीन के लिए यह स्पष्ट संदेश माना गया था कि भारत पीछे नहीं हटने वाला है और वह स्थिति से सख्ती से निपटेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad