Advertisement

पत्रकार गौरी लंकेश हत्या कांड में एक और गिरफ्तार

पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआइटी ने गुरुवार को बेलगावी से 37...
पत्रकार गौरी लंकेश हत्या कांड में एक और गिरफ्तार

पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआइटी ने गुरुवार को बेलगावी से 37 वर्षीय एक होटल मालिक भरत कुरने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले के दो मुख्य आरोपियों को शरण देने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विशेष जांच दल के एक अधिकारी ने कहा कि बेलगावी के संभाजी गली निवासी भरत कुरने ने अपराध के सरगना अमोल कालेंद और उसके शार्प शूटर पुरुषोत्तम वाघमारे को शरण दी थी। इसके साथ ही मामले में गिरफ्तार कुल संदिग्धों की संख्या 12 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि हमने भरत कुरने को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और हमने पुलिस हिरासत के लिए आवेदन दिया है।
पुलिस ने कहा कि कुरने की हिरासत की मांग वाली पुलिस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि वामपंथी विचारधारा वाली लंकेश की बेंगलूरू में उनके घर के निकट मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पिछले वर्ष पांच सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad