Advertisement

गौरी लंकेश मर्डर केस के आरोपी का नार्को टेस्ट कराएगी जांच टीम

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गया मुख्य आरोपी नवीन कुमार जांच टीम को सहयोग...
गौरी लंकेश मर्डर केस के आरोपी का नार्को टेस्ट कराएगी जांच टीम

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गया मुख्य आरोपी नवीन कुमार जांच टीम को सहयोग नहीं कर रहा है। ऐसे में स्पेशल जांच टीम आरोपी का नार्को टेस्ट कराने वाली है। इसके लिए कोर्ट से मंजूरी मांगी गई है।

बता दें वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले साल पांच सितंबर को बेंगलुरु स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लंकेश बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में रहती थीं। उनके पिता पत्रकार और लेखक पी लंकेश हैं। इसके अलावा लंकेश को हिंदूत्व ब्रिगेड के आलोचक के तौर पर भी जाना जाता था। इस सनसनीखेज मर्डर केस के छह माह बाद यह पहली गिरफ्तारी की गई थी। कथित तस्कर टी नवीन कुमार का संबंद दक्षिणपंथी कट्टर संगठन से बताया जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad