पॉस्को कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि पिछले एक महीने से लखनऊ के आदर्श कारागार में बंद गायत्री प्रजापति आज देर शाम तक जेल से रिहा कर दिया जाएगा। न्यायाधीश ने बताया कि प्रजापति तथा सह अभियुक्तों विकास वर्मा तथा अमरेन्द्र सिंह उर्फ मिंटू को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके तथा इतनी ही राशि के बांड पर जमानत दे दी।
संवाददाताओं से सहारनपुर में हुई अनौपचारिक बातचीत के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगी रहे बलात्कार के आरोपी गायत्राी प्रजापति को जमानत मिलने के बारे में पूछने पर अखिलेश ने सवालिया अंदाज में कहा जमानत मिल गई है, तो अच्छी बात है। इसमें भी अगर कोई बुराई हो तो बताओ।
गौरतलब है कि महिला से बलात्कार करने और उसकी नाबालिग बेटी से दुराचार की कोशिश के आरोप में प्रजापति तथा छह अन्य अभियुक्तों को चुनाव के दौरान ही गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जब से यह वारंट जारी हुआ, तब वे फरार थे, लेकिन बाद में लखनऊ पुलिस ने 15 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।