दरअसल राहुल गांधी ने बुधवार को दिए गए आरबीआई के उस बयान के बाद यह ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया था कि नोटबंदी के बाद जमा हुए पुराने नोटों की गिनती अभी जारी है।
गौरतबल है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी के बारे में जानकारी देने के लिए बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए थे। पुराने नोटों के बारे में पूछे जाने पर समिति के समक्ष उन्होंने कहा कि 1000-500 के पुराने नोटों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गवर्नर ने कहा कि नोटबंदी के दौरान जो नोट जमा हुए हैं उनकी गिनती की जा रही है।
बताया गया है कि आरबीआई गवर्नर ने समिति को बताया कि पुराने नोटों को गिनने का काम लगातार जारी है। उन्होंने समिति को बताया कि आरबीआई के कर्मचारी नोटों को गिनती के लिए ओवरटाइम कर रहे हैं और मशीनों की मदद भी ली जा रही है।
गौरतलब है कि नोटबंदी को हुए 9 महीने से अधिक हो चुके हैं। 8 नवंबर 2016 को कुल करेंसी की 86 फीसदी रकम यानी 1000-500के नोट सरकार ने अवैध करार दे दिए थे।
इस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए गुरुवार को ट्वीट किया कि ‘भारत सरकार गणित का ट्यूटर ढूंढ रही है। कृपया जल्द से जल्द पीएमओ में अप्लाई करें।’
Government is looking for a Math tutor. Please apply to PMO ASAP: Rahul Gandhi on RBI saying it is still counting demonetised notes pic.twitter.com/sEWO5X1EA0
— ANI (@ANI_news) July 13, 2017