आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है तथा अभी तक साढे तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए बताया है कि आयकर विभाग लगातार बेनामी संपति के खिलाफ तेज कर रहा है। आयकर विभाग ने काले धन और बेनामी संपति पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया है। 900 से ज्यादा मामलों में प्रोविजन अटैचमेंट किया है तथा प्लॉट, जमीन, फ्लैट, दुकानें, ज्वैलरी और वाहन भी अटैच किए हैं। कई लोगों के बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपोजिट्स भी कब्जे में लिए गए हैं। विभाग ने इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टोरेट्स के तहत कार्रवाई के लिए 24 बेनामी प्रतिबंध यूनिट्स बनाई हैं।
आयकर विभाग ने आम लोगों को बेनामी संपति से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा है कि नये कानून के तहत सात साल की जेल और जुर्माना लग सकता है। विभाग ने आम लोगों को कालेधन से निपटने में सरकार की मदद करने का आह्ववान भी किया है। सरकार का मानना है कि किसी भी तरह के बेनामी धन या संपत्ति को मान्यता नहीं दी जा सकती जिसके लिए कड़ा कानून बनाया गया है। नए कानून के तहत सरकार कालेधन पर लगाम लगाना चाहती है।