Advertisement

सरकार ने बताया, रेलवे ने अब तक 55 फीसदी यात्री डिब्बों में लगाए बायो-टॉयलेट

सरकार ने आज बताया कि रेलवे ने अब तक करीब 55 प्रतिशत यात्री डिब्बों में बायो-टॉयलेट लगा दिया है। साथ ही,...
सरकार ने बताया, रेलवे ने अब तक 55 फीसदी यात्री डिब्बों में लगाए बायो-टॉयलेट

सरकार ने आज बताया कि रेलवे ने अब तक करीब 55 प्रतिशत यात्री डिब्बों में बायो-टॉयलेट लगा दिया है। साथ ही, मार्च 2019 तक सभी सवारी डिब्बों में बायो-टॉयलेट लगाने के कार्य को पूरा करने का आंतरिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लोकसभा में विंसेंट एच पाला के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई ने बताया कि मार्च 2019 तक सभी यात्री डिब्बों में बायो-टॉयलेट लगाने के कार्य को पूरा करने के लिए आंतरिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी रेलवे कारखानों को सभी मौजूदा सेवारत डिब्बों (जिनका ओवहरहॉल किया जा रहा) में अनिवार्य रूप से इसे लगाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भारतीय रेल के अब तक करीब 55 प्रतिशत यात्री डिब्बों में बायो-टॉयलेट लगा दिया गया है। यह ‘स्वच्छ भारत’ की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad