Advertisement

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को दी बधाई, परिवार के साथ शाह ने डाला वोट, कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है।   दूसरे चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक 4.75...
गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को दी बधाई, परिवार के साथ शाह ने डाला वोट, कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है।   दूसरे चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक 4.75 फीसदी वोटिंग हुई है। लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि, सुबह के हिसाब के देखा जाए तो मतदान थोड़ा धीमा हो रहा है। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अपने परिवार के साथ वोट डाला।

पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को दी बधाई

अहमदाबाद में चुनाव डालने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव है  इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं। मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत की लोकंतत्र की प्रतिष्ठा बढ़े इस प्रकार से चुनाव का संचालन करने की महान परंपरा विकसित की है।

परिवार के साथ अमित शाह ने डाला वोट

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी परिवार के साथ अहमदाबाद में वोट डाला। उनके साथ पत्नी सोनल शाह, बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। बोले कि गुजरात के लोगों का विश्वास भाजपा पर बना हुआ है और भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है।

शाह की चुनाव को लेकर लोगों से अपील

गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर लोगों से वोटिंग की अपील की है। शाह ने ट्विट कर लिखा, 'आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्विट

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट किया है। उन्होंने लिखा, 'युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे। गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं।'

कांग्रेस अध्यक्ष का भाजपा पर आरोप

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। खरगे ने ट्विट कर दांता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले का आरोप लगाया है। खड़गे ने लिखा, 'हमारे विधायक व गुजरात की दांता विधानसभा से आदिवासी प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी जी पर कल देर रात भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। मजबूरन उन्हें जान बचाने के लिये जंगलों में छिपना पड़ा। क्या EC को इसपर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए ? हार के डर से भाजपा बौखला गई है।'

 बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को राज्य के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों के 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से जारी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad