Advertisement

प्रवीण तोगड़िया से मिलने पहुंचे हार्दिक पटेल, कहा- रची जा रही साजिश

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के एनकाउंटर की आशंका जताने के...
प्रवीण तोगड़िया से मिलने पहुंचे हार्दिक पटेल, कहा- रची जा रही साजिश

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के एनकाउंटर की आशंका जताने के बाद मंगलवार को पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तोगड़िया के खिलाफ साजिश रची जा रही है। 

इससे पहले भी हार्दिक पटेल ने सोमवार को तोगड़िया के लापता होने के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट करके उनका समर्थन किया था। हार्दिक ने अपने पहले ट्वीट में कहा, 'Z+ सिक्यॉरिटी होने के बावजूद भी प्रवीण तोगड़िया जी गायब हो जाते हैं। सोचने की बात है कि आम आदमी का क्या हो सकता है।

अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसते हुए हार्दिक ने कहा, 'मनमोहन सिंह जी की सरकार में प्रवीण तोगड़िया जी अगर लापता हो जाते, तो बीजेपी पूरे देश में हिंसा करा देती। भक्तों को जो बोलना है वे बोल सकते है, क्योंकि इस मुद्दे पर अगर नहीं बोले तो साहब तनख्वाह नहीं देंगे।'

हार्दिक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोधवाड़िया ने भी तोगड़िया से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'तोगडि़या बीजेपी से करीबी से जुड़े रहे हैं। वह बीजेपी की हरकतों को जानते हैं। राजस्थान पुलिस पहले भी कई फर्जी एनकाउंटर कर चुकी है। इसी तरह से पहले भी कई लोगों की फर्जी एनकाउंटर में हत्या हो चुकी है। इसकी जांच होनी चाहिए। बीजेपी में अपने विरोधियों को हटाने के लिए अंदरूनी दंगल चल रहा है। अगर जांच होगी तो इस पर रोक लगेगी। तोगडि़या जी ने पहले भी कहा था कि उनकी जान को खतरा है।'

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भारत सोलंकी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आप जानते हैं कि बीजेपी में क्या हुआ है। गुजरात में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है। प्रवीण तोगड़िया के आरोपों की जांच होनी चाहिए।'

बता दें, तमाम कयासों के बाद तोगड़िया ने खुद यह बात स्वीकार कर ली है कि वह राजस्थान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हुए थे। तमाम कयासों के बीच आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि राजस्थान पुलिस ने उनके एनकाउंटर की साजिश रची थी, इसलिए वह खुद वीएचपी दफ्तर से गायब हो गए थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि वह हिंदू एकता के लिए प्रयास कर रहे हैं, इसलिए उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। तेजतर्रार और आक्रामक छवि की पहचान रखने वाले तोगड़िया अपनी बात कहते हुए कई बार भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे थे।

तोगड़िया ने कहा कि देशभर में सामाजिक गतिविधियों के कारण उनपर कई केस लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे पास उन मामलों की जानकारी भी नहीं है। मुझे अरेस्ट कर के एक जेल से दूसरी जेल भेज कर डराने की कोशिश की जा रही है। ये सिलसिला गुजरात से शुरू हुआ था और मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने आया। यह हिंदुओं की...मेरी आवाज दबाने के कदमों का एक हिस्सा है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad