गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और वर्तमान उपाध्यक्ष राहुल गांधी के धर्म से लेकर मंदिर में दर्शन करने का मुद्दा काफी गरमाया रहा। राहुल गांधी ने जनेऊ के बाद अब गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर एक बार फिर सबको चौंका दिया
अपनी ताजपोशी से दो दिन पहले यानी मंगलवार को राहुल गांधी ने जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां प्रेस वार्ता के दौरान वह गले में रुद्राक्ष की माला पहने दिखे। इस दौरान राहुल गांधी ने ये ऐलान कर दिया है कि पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर उनकी प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना होगा। खास बात तो ये है कि गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच हिन्दुत्व की छवि को चमकाने व स्वयं को ब्राह्मण साबित करने की कवायद में जुटे शिव भक्त राहुल गांधी ने जनेऊ के रहस्य से पर्दा उठाने के बाद मंगलवार को गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर एक बार फिर चौंका दिया है।
Has #RahulGandhi started wearing #Rudraksha beads?
Read @ANI story | https://t.co/IgGaxiBl2u pic.twitter.com/iXqBDIJRH1
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2017
जनेऊधारी हिंदू हैं राहुल
मंदिरों में दर्शन के दौरान भाजपा ने जब सोमनाथ मंदिर के गैर हिन्दू रजिस्टर पर राहुल के साइन का मामला उठाया तो कांग्रेस ने भी सफाई देते हुए कहा कि राहुल न सिर्फ हिन्दू बल्कि जनेऊधारी हिन्दू हैं।
पंडित राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी की ओर से अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दाखिल करने के ठीक एक दिन बाद पार्टी मुख्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर उन्हें पंडित बताया गया था। इस पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ ‘पंडित राहुल गांधी’ भी लिखा था।
दर्जनों मंदिरों में दर्ज कराई उपस्थिति
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों में राहुल गांधी ने गुजरात के दर्जनों मंदिरों, जिनमें विश्व प्रसिद्ध द्वारिका और सोमनाथ धाम शामिल हैं, उनमें उपस्थिति दर्ज कराई। इतना ही नहीं कांग्रेसी रणनीति के तहत ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि राहुल न केवल ब्राह्मण हैं बल्कि जनेऊधारी पंडित हैं। राहुल को पंडित साबित करने के लिए कांग्रेस की ओर से वो फोटो भी सार्वजनिक कर दी गई है।