Advertisement

क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई जारी, NCB ने क्या कुछ कहा? जानें

क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है। हाई कोर्ट...
क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई जारी, NCB ने क्या कुछ कहा? जानें

क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है। हाई कोर्ट में करीब सवा चार बजे शाम में सुनवाई शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि उनसे कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है। प्रदीप गाबा ने गेस्ट के तौर पर आर्यन को क्रूज पर बुलाया था. आर्यन की गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं है।

बात दें कि इससे ठीक पहले एनसीबी ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर आर्यन की जमानत याचिका का विरोध किया। एजेंसी ने कहा कि वह (आर्यन खान) ना केवल ड्रग्स लेते थे, बल्कि उसकी अवैध तस्करी में भी शामिल थे। एजेंसी ने यह भी दावा किया कि जांच को प्रभावित करने के लिए आर्यन खान और शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad