Advertisement

दिनाकरन चुनाव चिह्न मामलाः दिल्ली हाईकोर्ट 15 फरवरी को करेगा सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट टीटीवी दिनाकरन के प्रेशर कूकर चुनाव चिन्ह के मामले में अगली सुनवाई अब 15 फरवरी को करेगा...
दिनाकरन चुनाव चिह्न मामलाः दिल्ली हाईकोर्ट 15 फरवरी को करेगा सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट टीटीवी दिनाकरन के प्रेशर कूकर चुनाव चिन्ह के मामले में अगली सुनवाई अब 15 फरवरी को करेगा तथा दो पत्ती चुनाव चिन्ह के मामले में तमिलनाडु सरकार तथा चुनाव आयोग को तीन दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

मालूम हो कि ‘दो पत्ती’चुनाव चिन्ह के दावे पर फैसला होने तक टीटीवी दिनाकरन की ओर से अपने धड़े के लिए उपयुक्त नाम और चुनाव चिह्न के इस्तेमाल के लिए दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने चुनाव आयोग के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम को भी नोटिस जारी किया है क्योंकि इसी समूह को चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक का दो पत्ती चुनावी चिह्न आवंटित किया है। आयोग के फैसले के खिलाफ दिनाकरन ने कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने याचिका में फैसला लंबित रहने तक चुनाव आयोग को अप्रैल में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों या किसी अन्य चुनावों में उसे प्रेशर कुकर चिह्न आवंटित करने के लिए निर्देश देने की भी मांग की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad