Advertisement

जानिए किस मसले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अाफरीदी को मिला राजनाथ सिंह का समर्थन

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अाफरीदी द्वारा कश्मीर पर दिए गए बयान पर आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चुटकी...
जानिए किस मसले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अाफरीदी को मिला राजनाथ सिंह का समर्थन

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अाफरीदी द्वारा कश्मीर पर दिए गए बयान पर आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि शाहिद अाफरीदी ने जो कुछ कहा है वह ठीक ही कहा है कि वो पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे हैं, कश्मीर क्या संभालेंगे।

देखें राजनाथ सिंह ने क्या कहा

गौरतलब है कि एक समय पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज रहे शाहिद अाफरीदी ने यह बयान लंदन में ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया था कि उनके देश पाकिस्तान से अपने चार प्रांत तो संभाले नहीं जा रहे हैं (एक नया) कश्मीर क्या संभाला जाएगा। फिर उन्होंने आगे कहा था कि इंडिया को भी कश्मीर को न दो बल्कि इसे आजाद मुल्क बना दो। उन्होंने कहा था, ”मैं कहता हूं पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए और इसे भारत को भी मत दो। कश्मीर को एक आजाद मुल्क रहने दो, कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहेगी। लोग नहीं मरेंगे.। पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए। पाकिस्तान खुद के चार प्रांत नहीं संभाल पाता।“

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने अपने मीडिया में अपने बयान को गलत तरीके से पेश किया गया बताया और लिखा कि वे कश्मीरी स्ट्रगल का समर्थन करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad