Advertisement

अमित शाह से मिलने के बाद माने ओमप्रकाश राजभर, राज्‍यसभा चुनाव में बीजेपी को देंगे वोट

उत्तर प्रदेश में अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने...
अमित शाह से मिलने के बाद माने ओमप्रकाश राजभर, राज्‍यसभा चुनाव में बीजेपी को देंगे वोट

उत्तर प्रदेश में अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर के सुर अमित शाह से मुलाकात के बाद बदले हुए नजर आए। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब वह पूर्णरूप से संतुष्ट हैं। साथ ही वह यूपी में राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देंगे।

अमित शाह से मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने कहा, 'मैंने आज उन्हें सभी चीजों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह 10 अप्रैल तक आएंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे। मैं बैठक से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं।'

बता दें कि दिल्ली पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह से मुलाकात करने से पहले कहा था, 'हम पहले बातचीत करेंगे और फिर अपनी मांगों को उनके सामने रखेंगे। यदि वह हमारी मांगों को नहीं मानते हैं तो हमारे रास्ते अलग-अलग होंगे। राजनीति में कोई भी गठबंधन हमेशा के लिए नहीं होता है।'

गौरतलब है कि यूपी में नौवें उम्मीदवार के लिए बीजेपी के पास सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार विधायकों समेत 28 वोट हैं। जीतने के लिए 37 वोट चाहिए। अभी पार्टी को 9 वोटों की व्यवस्था करनी है। राजभर अगर साथ नहीं देते तो बीजेपी के पास 24 विधायक ही रह जाएंगे। इससे बीएसपी उम्मीदवार आसानी से जीत जाएगा। अब राजभर के मान जाने के भाजपा के लिए चीजें आसान हो जाएंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad