Advertisement

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त; दोनों पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो...
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त; दोनों पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। यह घटना शिवपुरी के बहरेटा सानी गांव के पास हुई।

सेंट्रल एयर कमांड के प्रवक्ता ने बताया कि दो सीटों वाला यह प्रशिक्षण विमान नियमित उड़ान पर था, तभी दोपहर करीब 2:40 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह कोई गड़बड़ी थी।

वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शिवपुरी (ग्वालियर) के पास भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान सिस्टम में खराबी आने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।"

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए हैं, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्हें हेलीकॉप्टर से ग्वालियर ले जाया जा रहा है।

शिवपुरी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया, "ग्रामीणों ने सूचना दी कि करेरा थाना क्षेत्र के बरहेटा सुनारी गांव के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मिराज विमान ने दो पायलटों के साथ ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। पायलटों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर को मौके पर भेजा गया।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad