Advertisement

शराब पीने से मना कर रहा है मौसम विभाग, जानें न्यू ईयर पर ठंड का क्या है कनेक्शन

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाक़ों में बुधवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक शीत लहर...
शराब पीने से मना कर रहा है मौसम विभाग, जानें न्यू ईयर पर ठंड का क्या है कनेक्शन

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाक़ों में बुधवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक शीत लहर चलने की जानकारी दी है। ऐसे में उसने यह भी चेतावनी दी है कि लोग इस ठंड के मौसम में शराब नहीं पिए। क्योंकि ऐसा करने से हाइपोथर्मिया का खतरा है। जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।

मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि शीतलहर के दौरान फ्लू, जुकाम, नाक से खून निकलने जैसी परेशानी हो सकती है। जिन लोगों को इस तरह की परेशानी पहले से ही है, ठंड बढ़ने के साथ उनकी परेशानियां और बढ़ेंगी। उसने एक सूची साझा करते हुए कहा है कि इस मौसम में लोग कम से कम घर निकले, त्वचा पर क्रीम या तेल का लगातार इस्तेमाल करें। विटामिन-सी की प्रचुरता वाले फल और सब्जियां खाए और गर्म सूप पिएं।

शराब पीने से क्या नुकसान

मौसम विभाग के अनुसार शराब पीने से शरीरा का तापमान कम हो जाता है। इसके साथ ही आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी प्रतिकूल होती है। असल में तापमान करने से हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है। यह एक ऐसी स्थिति होती है, जब शरीर के अंदर की गर्मी बनने से पहले ही खत्म होने लगती है। असामान्य रूप से कम तापमान होने से शरीर के अंग काम करना बंद कर देते है। इसकी वजह से पैर की उंगलियां, हाथों की उंगलियां, चेहरा और पलकें आदि सुन्न भी हो सकती हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad