दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां किसी ने फायरिंग कर दी जिसमें एक कैदी घायल हो गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिनदहाड़े मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट के गेट नंबर दो से फायरिंग की यह घटना हुई है। यह फायरिंग एक नाबालिग ने शार्प शूटर पर की थी जिसमें शार्प शूटर घायल हो गया है। गोगी गैंग का बदमाश दिनेश जिसे हरियाणा पुलिस रोहतक जेल से तीस हजारी कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी, उस पर टिल्लू गैंग के एक नाबालिग बदमाश ने गोली चला दी।
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त दिनेश तीस हजारी कोर्ट के गेट नंबर के बाहर पुलिस की गाड़ी में बैठा हुआ था। दिनेश को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से हमले में इस्तेमाल की गई बंदूक बरामद कर ली है।