अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का मंगलवार को दूसरा दिन है। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी और परिसर में पौधारोपण किया। इसके साथ ही ट्रंप और मलेनिया ट्रंप ने अपनी यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
आइए देखते हैं दूसरे दिन की कुछ तस्वीरें-
राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाते राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद।
भारत यात्रा के दूसरे दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी पत्नी सरला कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।
राजघाट में बापू को श्रद्धांजलि देते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप।
राष्ट्रपति ट्रंप ने राजघाट में बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद आगंतुक पुस्तिका में लिखा, अमेरिकी लोग महात्मा गांधी की महान दूरदर्शिता- एक संप्रभु और मजबूत भारत के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। यह अद्भुत सम्मान की बात है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने राजघाट परिसर में पौधारोपण किया।
हैदराबाद हाउस में पत्नी मेलानिया के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वे द्वीपक्षीय वार्ता की।
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप नानकपुरा के सर्वोदय को-एड स्कूल पहुंची, जहां उन्होंने हैप्पीनेस क्लासेज में शिरकत किया।
सरकारी स्कूल में हैप्पीनेज क्लासेज के दौरान एक छात्रा से गले मिलती हुई यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप।
नानकपुरा में सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने मेलानिया ट्रंप को मधुबनी पेंटिंग उपहार में दी।
नानकपुरा में सर्वोदय स्कूल में अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की यात्रा के दौरान छात्रों ने एक लोक गीत पर प्रस्तुति दी।