Advertisement

आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत-ईरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने आज सुरक्षा, व्यापार तथा ऊर्जा के...
आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत-ईरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने आज सुरक्षा, व्यापार तथा ऊर्जा के क्षेत्र में संबंध और मजबूत बनाने पर बल दिया। इस दौरान आतंकवाद से मिलकर लड़ने की भी बात की गई। दोनों नेताओं की दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात के दौरान दोनों देशों में नौ समझौते भी किए गए।  


मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि हम दोनों चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी आतंकवाद से मुक्त हों। दोनों देश अपने पड़ोसी अफगानिस्तान को सुरक्षित और समृद्ध देखना चाहते हैं। ईरानी राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि जिस तरह से चाबहार पोर्ट के लिए आपने सहयोग दिया उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।

मोदी ने कहा कि मैंने 2016 में तेहरान की यात्रा की थी और अब आप यहां आए हैं। यह हमारे रिश्तों को मजबूती देने वाला है।

इस मौके पर ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि हमने पारगमन और अर्थव्यवस्था जैसे दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। हम दोनों देशों के बीच रेलवे का रिश्ता जोड़ने के अलावा और चाबहार पोर्ट का विकास चाहते हैं।


उन्होंने कहा कि दोनों देशों का रिश्ता व्यापार से ऊपर है और यह इतिहास से जुड़ा हुआ है। रुहानी ने समझौता करने के लिए भारत सरकार और यहां के लोगों का आभार जताया।

इस मौके पर मोदी और रुहानी ने संयुक्त डाक टिकट भी जारी किया।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad