सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 119 के आसान विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मेजबान को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवरों में सिर्फ 118 रन पर ढेर हो गई थी।
#INDvSA India beat South Africa by 9 wickets to win the 2nd ODI, lead the 6 match series by 2-0. pic.twitter.com/oRBdI6ZIKP
— ANI (@ANI) February 4, 2018
जवाब में भारत ने लंच के बाद 20.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर ली। शिखर धवन 51 और कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले लंच के समय थोड़ा विवाद भी देखने को मिला। वजह यह थी कि अंपायरों ने तब लंच का ऐलान कर दिया, जब भारत को जीत के लिए सिर्फ 2 ही रन बनाने थे। इससे विराट कोहली काफी नाराज दिखाई पड़े लेकिन अंपायरों ने कहा कि वह नियमों के हिसाब से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। पांच विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।