Advertisement

भारत ने रिहा किए 39 पाकिस्तानी कैदी

भारत ने 21 असैन्य कैदियों और 18 मछुआरों सहित 39 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा कर दिया है। यह रिहाई कल तब हुई जब पाकिस्तान ने उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि कर दी। कैदियों की रिहाई की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्हें अटारी-वाघा चौकी के रास्ते पाकिस्तान भेजा जा रहा है।
भारत ने रिहा किए 39 पाकिस्तानी कैदी

मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार सभी पात्र पाकिस्तानी असैन्य कैदियों और मछुआरों की जल्द रिहाई और उन्हें वापस भेजे जाने सहित सभी मानवीय मुद्दों के हल को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान ने भी पिछले दिसंबर में ‘सद्भावना’ दिखाते हुए 217 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कैदियों को तभी रिहा किया जाता है जब वे तीन शर्तें पूरी करते हैं- सजा पूरी हो गई हो, कोई मामला लंबित नहीं हो और राष्ट्रीयता की पुष्टि हो गई हो। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad