Advertisement

नौसेना के अधिकारी का खुलासा, हमारे पास सिर्फ दो 'माइनस्वीपर' जहाज

भारतीय नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने खुलासा किया है कि पूर्वी एवं पश्चिमी समुद्री सीमा क्षेत्र में...
नौसेना के अधिकारी का खुलासा, हमारे पास सिर्फ दो 'माइनस्वीपर' जहाज

भारतीय नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने खुलासा किया है कि पूर्वी एवं पश्चिमी समुद्री सीमा क्षेत्र में हजारों किलोमीटर लंबी तटरेखा में फैले समुद्री मार्गों और बंदरगाहों की हिफाजत के लिए नौसेना के पास अभी सिर्फ दो ‘माइनस्वीपर’ हैं। ‘माइनस्वीपर’ ऐसे जहाज को कहते हैं जो पानी के भीतर बनाई गई बारूदी सुरंगों का पता लगाकर उन्हें नष्ट करते हैं।

पीटीआई के मुताबिक, नौसेना में सहायक सामग्री प्रमुख रियर एडमिरल राजाराम स्वामीनाथन ने बताया कि नौसेना को बारूदी सुरंग हटाने वाले 12 जहाजों की जरूरत है लेकिन अभी उसके पास सिर्फ दो ऐसे जहाज हैं।

स्वामीनाथन ने कहा, ‘‘नौसेना को इन जहाजों की तुरंत जरूरत है।’’ शुक्रवार को नौसेना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामीनाथन ने कहा कि रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ‘माइनस्वीपरों’ के निर्माण के लिए एक विदेशी कंपनी से गठजोड़ की प्रक्रिया में है।

सरकार 32,000 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना के लिए एक विदेशी कंपनी की तलाश में है ताकि 12 माइनस्वीपर जहाजों की खरीद की जा सके। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad