कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शादी के बंधन में बंधी आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर को शुभकामनाएं देते हुए कहा है, 'उनकी शादी जातीय हिंसा और असहिष्णुता के माहौल में लोगों के लिए मिसाल है।'
असल में टीना डाबी हिंदू और अतहर मुस्लिम हैं। 22 साल की उम्र में ही 2015 की आईएएस टॉपर बनकर टीना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन उससे भी ज्यादा उनके और अतहर आमिर उल के रिलेशन ने बटोरीं। दोनों की मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया। हालांकि उनके इस प्यार का कई हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया और उसे 'लव जिहाद' तक बता दिया।
Congratulations Tina Dabi & Athar Amir-ul-Shafi, IAS toppers, batch of 2015, on your wedding!
May your love grow from strength to strength and may you be an inspiration to all Indians in this age of growing intolerance and communal hatred.
God bless you.https://t.co/PPCOHotMFW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 10, 2018
बता दें कि टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान की शादी की खबर बेशक अब आई है लेकिन दोनों ने पिछले महीने ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। यह जानकारी ट्विटर पर खुद टीना ने शेयर की। 14 अप्रैल को दोनों दिल्ली में रिसेप्शन देंगे। दोनों एक दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे थे। इससे पहले भी टीना ने रिलेशनशिप में होने की बात फेसबुक पर साझा की थी।