Advertisement

जातीय हिंसा के माहौल में टीना डाबी और अतहर आमिर की शादी मिसाल- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शादी के बंधन में बंधी आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर को शुभकामनाएं देते...
जातीय हिंसा के माहौल में टीना डाबी और अतहर आमिर की शादी मिसाल- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शादी के बंधन में बंधी आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर को शुभकामनाएं देते हुए कहा है, 'उनकी शादी जातीय हिंसा और असहिष्णुता के माहौल में लोगों के लिए मिसाल है।'

असल में टीना डाबी हिंदू और अतहर मुस्लिम हैं। 22 साल की उम्र में ही 2015 की आईएएस टॉपर बनकर टीना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन उससे भी ज्यादा उनके और अतहर आमिर उल के रिलेशन ने बटोरीं। दोनों की मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया। हालांकि उनके इस प्यार का कई हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया और उसे 'लव जिहाद'  तक बता दिया।


बता दें कि टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान की शादी की खबर बेशक अब आई है लेकिन  दोनों ने पिछले महीने ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। यह जानकारी ट्विटर पर खुद टीना ने शेयर की। 14 अप्रैल को दोनों दिल्ली में रिसेप्शन देंगे। दोनों एक दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे थे। इससे पहले भी टीना ने  रिलेशनशिप में होने की बात फेसबुक पर साझा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad