स्मार्टफोन हैकिंग और टैपिंग को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है। दावा है कि देश के टॉप जर्नलिस्ट और नेताओं पर नजर रखी जा रही है। इजराइली स्पाईवेयर पेगासस जासूसी कर रहा है।
अब आपको बताते हैं कि क्या आपका फोन भी हैक हो सकता है। दरअसल, कई मैलवेयर, सॉफ्टवेयर की मदद से आम व्यक्ति का फोन भी हैक किया जा सकता है।
यदि आपको लगता है कि फोन की बैटरी पहले के मुताबिक कम चल रही है। तो आपको इसके बारे में चिंता करने की जरूरत है। कई बार मैलवेयर सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। इसी वजह से बैटरी की खपत बढ़ जाती है। और फोन का परफॉर्मेंस भी ठीक नहीं रह पाता है।
कई बार ऐसा भी होता है कि जिस ऐप्स को आपने इंस्टॉल नहीं किया वो भी मोबाइल में आ जाता है। ऐसा यदि होता है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है।