आयकर विभाग ने गुरुवार को मीडिया कारोबारी राघव बहल के घर और दफ्तर की तलाशी ली। अधिकारियों का कहना है कि बहल के ठिकानों पर ये छापे कथित तौर पर कर चोरी के एक मामले से जुड़े हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आईटी विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार तड़के बहल के नोएडा स्थित आवास पर छापा मारा और दस्तावेजों की तलाशी ली। आईटी विभाग कथित कर चोरी के मामले से जुड़े साक्ष्यों की तलाश में है।
राघव बहल ने एडिटर्स गिल्ड को बयान जारी किया
समझा जाता है कि आयकर विभाग कर उल्लंघन के मामलों की जांच के सिलसिले में अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई कर रही है। इस बीच, राघव बहल ने एडिटर्स गिल्ड को बयान जारी किया है। बहल ने कहा है, 'आज सुबह मैं जब मुंबई में था तो आयकर विभाग के अधिकारी 'सर्वे' के लिए मेरे आवास और मेरे क्विंट दफ्तर पहुंचे।'
बहल ने एडिटर्स गिल्ड को भेजे अपने बयान में कहा है, 'मैं काफी चिंता के साथ एडिटर्स गिल्ड के साथ यह बात साझा कर रहा हूं। आज सुबह मैं जब मुंबई में था तो आयकर विभाग के दर्जन भर अधिकारी 'सर्वे' के लिए मेरे आवास और क्विंट के दफ्तर पहुंचे। हमारी पहचान कर का पालन करने वाली कंपनी के रूप में है। हम अपने सभी उचित वित्तीय दस्तावेजों तक पहुंच संभव कराएंगे।'
उन्होंने आगे कहा है, 'मैंने अपने ठिकानों पर पहुंचे अधिकारी से बात की है। इनमें से एक अधिकारी मिस्टर यादव हैं। मैंने उनसे विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया है कि अधिकारी किसी मेल-दस्तावेज को देखने की कोशिश न करें क्योंकि उसमें अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील जर्नलिस्टिक सामग्री हो सकती है।' बहल न्यूज पोर्टल क्विंट और नेटवर्क 18 समूह के संस्थापक हैं। बहल की पहचान एक मीडिया उद्यमी के रूप में है।