आम आदमी पार्टी विधायकों पर लाभ के पद मामले को लेकर आए संकट पर कुमार विश्वास ने दु:ख जताया। साथ ही, इस बहाने उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
कुमार विश्वास ने कहा कि वह ‘आप’ के 20 विधायकों की सदस्यता पर आए संकट की खबर से दु:खी हैं। इस दौरान कुमार ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैंने संसदीय सचिवों की नियुक्ति के समय सुक्षाव दिए थे। लेकिन उस समय केजरीवाल ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, आप इसमें हस्तक्षेप न करो, तो मैं चुप हो गया।'
Its very unfortunate and sad the action against 20 AAP MLAs, I had given certain suggestions earlier but I was told its the CM's prerogative to appoint people so I kept quiet: Kumar Vishvas pic.twitter.com/nT8ez4OmHG
— ANI (@ANI) January 20, 2018
बता दें कि केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रियों की मदद की दलील देते हुए मार्च 2015 में 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था, जिसके बाद वकील प्रशांत पटेल ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला बताते हुए इन नियुक्तियों को चैलेंज किया था। जिसके बाद यह मामला राष्ट्रपति से होता हुआ चुनाव आयोग और दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंचा और शुक्रवार को चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को राय भेजी कि इन विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाए, जिसके बाद अब सबकी निगाहें राष्ट्रपति की ओर से लिए जाने वाले अंतिम फैसले पर टिकी हुई हैं।