बुधवार को भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव पर संसद के दोनों सदनों में जोरदार बयानबाजी हुई। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पाकिस्तान में जाधव की मां और पत्नी से हुए बर्ताव की भर्तस्ना की और कहा कि जाधव को वापस लाया जाना चाहिए। उन्होंने इसे लेकर सदन में चर्चा पर भी जोर दिया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह इस गंभीर विषय पर कल यानी गुरुवार को वक्तव्य देंगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ जिस तरह का सुलूक किया गया वो अमानवीय है। विदेश मंत्रालय को परिवार की प्रोटोकॉल व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए था। यह हमारे विदेश मंत्रालय की एक कूटनीतिक विफलता है। मोइली ने कहा, 'विदेश मंत्री या प्रधानमंत्री को पाकिस्तान में अपने समकक्षों के साथ यह मामला उठाना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान से कुछ भी अच्छे की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से जिस तरह का बर्ताव किया गया वह शर्मनाक है।
दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद नरेश अग्रवाल के बयान से नया बखेड़ा खड़ा हो गया। अग्रवाल ने कहा कि अगर उन्होंने (पाकिस्तान ने) कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है तो उस हिसाब से व्यवहार करेंगे, हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए, कड़ा व्यवहार करना चाहिए। नरेश अग्रवाल के इस बयान पर बीजेपी और केंद्रीय मंत्रियों ने विरोध जताया तो खुद एसपी ने इस बयान से वक्त रहते दूरी बना ली।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेश अग्रवाल का बयान हैरान करने वाला है। कोई भी देशभक्त इसे स्वीकार नहीं कर सकता है।
Tomorrow I will be making a statement in the House on this issue : Union External Affairs Minister Sushma Swaraj in Lok Sabha #KulbhushanJadhav pic.twitter.com/l2T9TvQ2Fm
— ANI (@ANI) December 27, 2017
We condemn the way #KulbhushanJadhav 's mother and wife were treated in Pakistan. Kulbhushan Jadhav should be brought back to the country: Mallikarjun Kharge, Congress in Lok Sabha pic.twitter.com/DqhrzfTXra
— ANI (@ANI) December 27, 2017
We can't expect anything better from Pakistan. The way #KulbhushanJadhav's mother and wife were treated was shameful : Congress leader Kapil Sibal pic.twitter.com/RK0QVfL91R
— ANI (@ANI) December 27, 2017
#WATCH: "Agar unhone (Pakistan) #KulbhushanJadhav ko aatankwadi apne desh mein mana hai, to wo uss hisaab se vyavhaar karenge; humare desh mein bhi aatankwadiyon ke saath aisa hi vyavhaar karna chahiye, kada vyavhar karna chahiye" says Samajwadi Party leader Naresh Agarwal pic.twitter.com/owm0DJ8xGd
— ANI (@ANI) December 27, 2017
Manner in which #KulbhushanJadhav's family was treated is inhuman. MEA should hv ensured what kind of protocol is arranged for family.It's a diplomatic failure on the part of our MEA&country.EAM or PM should hv taken up the matter with their counterparts in Pak: V Moily, Congress pic.twitter.com/Puub0qs4YD
— ANI (@ANI) December 27, 2017
बता दें कि जाधव से मिलने पाकिस्तान गई उनकी मां और पत्नी को पड़ोसी देश ने अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मां-पत्नी की चूड़ी, बिंदी और मंगलसूत्र को उतरवा लिया गया। इतना ही नहीं, जाधव की पत्नी के जूते तक जब्त कर लिए गए। जाधव से परिवार की मुलाकात तो कराई गई, लेकिन बीच में शीशे की दीवार थी।