जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को हुए आतंकी हमले में 8 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के जवान हैं। वहीं सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी ढेर हो गए। हमले में 5 जवानों के घायल होने की भी खबर है। इस हमले को साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
#FLASH J&K: Terrorists attack District Police Lines in Pulwama. 2 policemen and 2 CRPF jawans injured. pic.twitter.com/lGwNWSFdNi
— ANI (@ANI) August 26, 2017
समाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने आज तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर जिला पुलिस लाइन में हमला किया, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान सेना के 8 जवान शहीद हो गए जबकि 5 जवान घायल हैं। शहीद जवानों में 4 सीआरपीएफ और 4 जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान है। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन अंतिम दौर में है और जल्द ही इसके खत्म होने का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमले में 3 आतंकियो के शामिल होने का शक है।
Operation is in its last lap, it will be cleared soon: SP Vaid, J&K DGP on #Pulwama encounter pic.twitter.com/OOd17ka36o
— ANI (@ANI) August 26, 2017