Advertisement

जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने आइशी घोष समेत तीन से की पूछताछ

जेएनयू हिंसा मामलें में अपराध शाखा पुलिस ने सोमवार को कैंपस का दौरा किया और छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी...
जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने आइशी घोष समेत तीन से की पूछताछ

जेएनयू हिंसा मामलें में अपराध शाखा पुलिस ने सोमवार को कैंपस का दौरा किया और छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष, पंकज मिश्रा और वास्कर विजय से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने आइशी घोष को एक वीडियो भी दिखाया।

पेरियार होस्टल के वीडियो को दिखाकर अध्यक्ष आइशी घोष से करीब 10 मिनट तक छात्र संघ के दफ्तर में पूछताछ की गई। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में नौ लोगों की पहचान की थी जिसमें इन तीनों का नाम भी शामिल था। इस संबंध में पुलिस ने तस्वीर भी जारी की थी। दिलचस्प है कि यह तस्वीर उन्हीं वीडियो से ली गई थी जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

जांच में करेंगे सहयोगः एबीवीपी

इससे पहले जेएनयू हिंसा मामले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। महासचिव निधि त्रिपाठी ने कहा कि फीस वृद्धि के खिलाफ हो रहे आंदोलन को छात्र विरोध कहना गलत होगा। जेएनयू में हुई हिंसा की कहानी 28 अक्टूबर 2019 को लिखी गई थी और इसका समापन हिंसा के जरिए, 5 जनवरी 2020 को हुआ। जिसमें छात्रों का खून बहाया गया। यह यूनिवर्सिटी पर एक नक्सली हमला था। निधि ने कहा कि इस हिंसा को लेकर चर्चाएं हो रही हैं लेकिन यह केवल 5 जनवरी तक ही सीमित नहीं है। हमें यह भी देखना होगा कि 28 अक्टूबर 2019 से 5 जनवरी 2020 तक क्या हुआ। उन्होंने कहा कि हिंसा मामले में जिन्हें नोटिस भेजा गया है, उन्हें बुलाया जाएगा तो वो पुलिस जांच में सहयोग करेंगे।

डरे हुए हैं छात्रः जेएनयू शिक्षक

जेएनयू के शिक्षकों ने सोमवार को मानव संसाधन मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि छात्र डरे हुए हैं। हम पढ़ाई लिखाई कैसे शुरू करें?  वे यूनिवर्सिटी आने से डर रहे हैं। पिछले सेमेस्टर में कोई परीक्षा नहीं हुई है। पिछले एक साल में वीसी द्वारा शिक्षकों को 49 बार नोटिस जारी किया जा चुका है, इसलिए हम लोग कैम्पस में विरोध कर रहे हैं। इस परिस्थिति में हम कैसे काम करें।

सात लेफ्ट तो  दो एबीवीपी से

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी नौ लोगों की लिस्ट में कथित सात वामपंथी संगठनों से बताए गए थे, जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष का नाम शामिल है। वहीं दो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से बताए गए, जिसमें विकास पटेल और योगेंद्र भारद्वाज का नाम शामिल है। 

वहीं, एक स्टिंग ऑपरेशन में अक्षत अवस्थी और रोहित शाह को 5 जनवरी को हुई जेएनयू हिंसा मामले की जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है लेकिन वे जांच में शामिल नहीं हुए। पुलिस उन्हें फिर से नोटिस देगी। उनके मोबाइल फोन अभी बंद हैं।

नकाबपोश महिला की हुई पहचान

पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई हिंसा के कथित वीडियो में दिख रही नकाबपोश महिला की पहचान कर ली है। इसका नाम कोमल शर्मा है जो दौलत राम कॉलेज की छात्रा है। पुलिस ने कहा कि जांच में शामिल होने के लिए इन्हें भी नोटिस भेजा गया है। हालांकि, शनिवार रात से उसका फोन स्विच ऑफ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad