Advertisement

न्यायमूर्ति काटजू ने मांगी सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने अपने ब्लॉग में अपमानजनक टिप्पणियों के लिए आज शीर्ष अदालत से बिना शर्त क्षमा याचना कर ली। न्यायालय ने उनकी क्षमा याचना स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही बंद कर दी।
न्यायमूर्ति काटजू ने मांगी सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी

न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति उदय यू ललित की पीठ ने न्यायमूर्ति काटजू की क्षमा याचना स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ शुरू की गई अवमानना कार्यवाही बंद करने का आदेश दिया।

पीठ ने कहा कि  क्षमा याचना,  जिसकी पुष्टि कर ली गई है,  को देखते हुए हम इस अवमानना कार्यवाही को बंद करते हैं।

न्यायमूर्ति काटजू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने उनका क्षमा याचना करने संबंधी जवाब पढ़ा। न्यायमूर्ति काटजू को इससे पहले व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दे दी गई थी। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad