Advertisement

कमला मिल्‍स अग्निकांड: मोजो बिस्त्रो का मालिक युग तुली गिरफ्तार

गत 29 दिसंबर को कमला मिल्स में हुए अग्निकांड के सिलसिले में एक और आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर...
कमला मिल्‍स अग्निकांड: मोजो बिस्त्रो का मालिक युग तुली गिरफ्तार

गत 29 दिसंबर को कमला मिल्स में हुए अग्निकांड के सिलसिले में एक और आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के मालिक युग तुली को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भोइवाडा की मजिस्ट्रेट अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए होटल कारोबारी विशाल कारिया को आज जमानत दे दी। इस हादसे में 14 लोग मारे गए थे।

कारिया के वकील वीरेंद्र खोट ने इस संबंध लमें कहा, ‘उन्हें 10,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई।’ इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने आज कारिया को मजिस्ट्रेट की अदालत से तत्काल जमानत मांगने की मंजूरी दे दी जिसके बाद उन्होंने वहां का रूख किया।

पुलिस द्वारा ‘1 Above’ पब के सह मालिक और अग्निकांड के मुख्य आरोपी अभिजीत मानकर की एक ऑडी कार करिया के घर से मिलने के बाद करिया के खिलाफ अपराधी को संरक्षण देने के आरोप में नामजद किया गया था। 10 जनवरी को भोइवाडा मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें 17 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा था। पुलिस ने मनकड़ के साथ दो मैनेजरों और एक रिश्‍तेदार को भी गिरफ्तार किया था।

करिया ने सोमवार को बंबई हाईकोर्ट में अपनी पुलिस हिरासत को चुनौती दी और कहा कि उनका अग्निकांड से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि अपराध जमानती है, इसलिए एक सप्ताह की पुलिस हिरासत का मजिस्ट्रेट आदेश खारिज किया जाना चाहिए। करिया ने कहा कि उन्होंने अपने घर पर केवल आरोपी की कार रखी थी और उन्हें इसकी सजा नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि कार ने कोई अपराध नहीं किया।

न्यायमूर्ति रेवती मोहिते देरे ने कहा कि अगर करिया के खिलाफ कोई अन्य सामग्री नहीं मिली तो जमानती अपराध में लगातार हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं। वह ऐसी परिस्थिति में अधिकार के तौर पर जमानत के लिए आवेदन दे सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad