कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रात करीब एक बजे पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई के घायल होने की खबर है। इस रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है। वहीं, पूर्वा एक्सप्रेस में सवार 900 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है।
हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर पहुंचने वाली थी लेकिन इससे पहले ही रूमा गांव के पास ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें चार डिब्बे ट्रैक के पास पलट भी गए। वहीं, रेलवे का कहना है कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है और न ही किसी के हताहत होने की सूचना है। मौके पर राहत-बचाव काम जारी है। घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया। इस बीच रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी
उत्तर मध्य रेलवे ने हादसे के बारे में बयान जारी कर कहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण घायलों में 11 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। तीन यात्रियों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया, जिनकी चोटें सामान्य पाई गईं। सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से सुबह नई दिल्ली भेजा गया। ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।