कपिल ने मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज सीबीडीटी को सौंपे। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की वार्षिक रिपोर्ट सीबीडीअी को सौंपी गई। इस बैलेंस सीट पर केजरीवाल के दस्तखत हैं।
कपिल ने कहा कि अगर मैने किसी तरह का झूठ बोला है तो आप सही दस्तावेज जनता के सामने लाए। उन्होंने कहा कि काले पैसे का काला धंदा करते है केजरीवाल।
कपिल ने कहा कि फंदा कसता जा रहा है अब केजरीवाल ज्यादा दिन तिहाड़ से दूर नही रह पायेगे।