क्या सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर संसद की तर्ज पर सीधे प्रसारण हो सकेगा। इस बारे में दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अटार्नी जनरल से राय मांगी है।
PILs filed by lawyers seeking live streaming of SC proceedings: Supreme Court sought the assistance of the Attorney General KK Venugopal in this regard.
— ANI (@ANI) February 9, 2018
वरिष्ठ एडवोकेट इंदिरा जयसिंह की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मुद्दों की सीधा प्रसारण हो और वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए। उनका कहना है कि इससे न्यायिक प्रशासन में पारदर्शितो को बढ़ावा मिलेगा और गलत रिपोर्टिंग पर रोक लगेगी। निजी मामलों में कोर्ट इस पर रोक लगा सकता है। उन्होंने यह याचिका नागरिक के सूचना के अधिकार को आधार बनाकर दायर की है ताकि लोगों को भी राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मुद्दों की सीधे जानकारी मिल सके।