Advertisement

पश्चिम बंगाल में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, तीन जिलों में 20 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

बंगाल के विभिन्न जिलों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त सोमवार की...
पश्चिम बंगाल में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली,  तीन जिलों में 20 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

बंगाल के विभिन्न जिलों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त सोमवार की दोहपर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई। इस दौरान वज्रपता देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद व हुगली जिलों में नौ-नौ और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में दो की जान गई है जबकि कई घायल हो गए। जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हुगली जिले के खानाकुल व गोघाट इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। इसी जिले के तारकेश्वर, हरिपाल तथा सिंगुर इलाकों में वज्रपात से चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मुर्शिदाबाद के विभिन्न स्थानों पर भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया और नौ लोगों की जान ले ली।

पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। वहीं इस प्राकृतिक कहर में घायल हुए लोगों के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना की है। पीएम ने अपने ट्वीट किया है, 'पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से जिन लोगों के अपनों की मौत हुई है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। प्रार्थना है कि जो घायल हुए हैं वो जल्‍द ठीक हो जाएं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad