उत्तराखण्ड के धार्मिक स्थल कैंची धाम को आज देश दुनिया में विशेष आस्था से देखा जाता है।संत नीब करौरी बाबा में श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए कैंची धाम प्रिय स्थान है।लेकिन बीते कुछ महीनों में कैंची धाम से अनियमितता की ख़बरें सामने आ रही हैं।देश विदेश से कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि उनसे कैंची धाम में होटल,होमस्टे,पार्किंग,प्रसाद के मनमाने दाम वसूल किए जा रहे हैं।भक्तों का कहना है कि मंदिर दर्शन करने आते समय हम जिस आस्था के साथ आते हैं, वह स्थानीय दुकानदारों के बर्ताव से खंडित हो रही है। इतना ही नहीं भक्तों ने शिकायत दर्ज की है कि टैक्सी चालकों द्वारा भी अनुचित दाम लिए जा रहे हैं। चूंकि बाबा में आस्था रखने वालों का सैलाब कैंची धाम आ रहा है इसलिए व्यापारिक दृष्टिकोण रखने वाले किसी भी तरह से पैसा कमाने में जुटे हैं।इससे भक्तों को पीड़ा हो रही है और उत्तराखंड देवभूमि की छवि खराब हो रही है।
इस विषय को स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया द्वारा प्रकाश में लाया जाता रहा है लेकिन अभी तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है।इसी सिलसिले में एसडीएम तुषार सैनी में कैंची धाम में ओवररेटिंग के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है।उन्होंने कैंची धाम के दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकान में रेट लिस्ट जरूर लगाएं और किसी से भी अनुचित दाम न लिया जाए।
इसके साथ ही एसडीएम तुषार सैनी ने व्यापार मंडल से कहा है कि कोई व्यापारी अगर मनमाने दाम वसूल करे तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए।एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में अभियान जारी रहेगा और भक्तों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।