Advertisement

प्राचीन युग से भगवान हनुमान रोल मॉडल, ऐतिहासिक काल से छत्रपति शिवाजी: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगवान हनुमान प्राचीन काल...
प्राचीन युग से भगवान हनुमान रोल मॉडल, ऐतिहासिक काल से छत्रपति शिवाजी: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगवान हनुमान प्राचीन काल से और 17वीं सदी के मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी ऐतिहासिक काल के आदर्श हैं।

स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेगड़ेवार और इसके शीर्ष नेताओं एम एस गोलवलकर और बालासाहेब देवरस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भगवा ध्वज, एक व्यक्ति नहीं, नागपुर के लिए आदर्श है- आधारित हिंदुत्व संगठन। उन्होंने कहा, "यह (भगवा झंडा) हमारे सिद्धांतों का प्रतीक है।"

मोहन भागवत  ने कहा, “यदि आप एक व्यक्ति को एक आदर्श के रूप में चाहते हैं, तो तीनों (आरएसएस प्रमुखों) ने प्राचीन (पुराण काल) काल से कहा है, हमारे आदर्श राम भक्त भगवान हनुमान हैं और छत्रपति शिवाजी महाराज ऐतिहासिक काल (इतिहास काल) से, हमारे आदर्श हैं।“

स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बाल स्वयंसेवकों का शारीरिक कौशल नवोन्मेष का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 800 बाल स्वयंसेवक ने इसमें हिस्सा लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad