Advertisement

दिल्ली के नजफगढ़ में बड़ा हादसा, बारिश के कारण घर पर गिरा पेड़, तीन बच्चों समेत चार की मौत

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक ही परिवार के चार लोगों...
दिल्ली के नजफगढ़ में बड़ा हादसा, बारिश के कारण घर पर गिरा पेड़, तीन बच्चों समेत चार की मौत

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार ये हादसा दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ है। तेज बारिश और तूफान के कारण एक घर पर पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबकर इनकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिर गया। इस कमरे में कुल पांच लोग सो रहे थे, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad