Advertisement

सीएम पिनराई विजयन से मिलने केरल भवन में चाकू लेकर घुसा शख्‍स

दिल्ली स्थित केरल भवन में उस वक्त हंगामा हो गया, जब वहां एक अज्ञात शख्स चाकू लेकर घुस आया। एएनआई के...
सीएम पिनराई विजयन से मिलने केरल भवन में चाकू लेकर घुसा शख्‍स

दिल्ली स्थित केरल भवन में उस वक्त हंगामा हो गया, जब वहां एक अज्ञात शख्स चाकू लेकर घुस आया। एएनआई के मुताबिक, केरल भवन में उस वक्त मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मौजूद थे। सुरक्षा में लगे लोगों ने किसी तरह उसे बातों में लगाकर सबसे पहले चाकू छीना। पुलिस का कहना है कि शख्स मानसिक तौर पर 80 फीसदी अस्थिर है।

शख्स की पहचान विमल राज (46) के रूप में हुई है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। मामले की जानकारी देते हुए नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि विमल केरल का ही रहनेवाला है। उन्होंने बताया कि विमल अपने साथ अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी लेकर घूम रहा था। फिलहाल उसे शहादरा के इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंस (IBHAS) भेज दिया गया है।

सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स केरल भवन के अंदर खड़ा था और उसे सुरक्षा में लगे लोगों ने घेर रखा था। वह बार-बार कह रहा था कि वह किसी को कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन कोई भी उसके नजदीक न आए। इसी बीच सुरक्षा में लगे लोगों ने उसे पकड़ लिया था।

देखें वीडियो-


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad