महाराष्ट्र के पुणे की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इसमें ज्यादातर महिलायें काम करती थीं। इस अग्निकांड में 18 लोगों के मौत हो गई है और दर्जनों के के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
केमिकल फैक्ट्री होने की वजह से इस आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। दूर से ही धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इसमें हवा, पानी और भूतल उपचार रसायन (केमिकल) का विनिर्माण, आपूर्ति और निर्यात का काम होता है।
पीएमआरडीए दमकल सेवा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने कहा, "कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के बाद से उनके कम से कम 17 कर्मचारी लापता थे। हमने अब तक पांच शव बरामद किए हैं और अन्य कर्मचारियों की तलाश की जा रही है।"