Advertisement

हजीरा में ओएनजीसी संयंत्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं

गुजरात में सूरत जिले के हजीरा में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के गैस प्रसंस्करण संयंत्र में...
हजीरा में ओएनजीसी संयंत्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं

गुजरात में सूरत जिले के हजीरा में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के गैस प्रसंस्करण संयंत्र में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल ने बताया कि देर रात तीन बजकर पांच मिनट पर तीन जोरदार विस्फोटों के बाद संयंत्र के गैस टर्मिनल में आग लग गई। उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में किसी अन्य उद्योग को नुकसान नहीं हुआ है।’’

पटेल ने बताया कि ओएनजीसी, सूरत नगर निगम और स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के पांच वाहन घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए संपीड़ित (कम्प्रेस्ड) गैस का दबाव कम किया गया।

पटेल ने बताया कि जिस गैस टर्मिनल में आग लगी थी, उसकी घेराबंदी कर दी गई है और संयंत्र सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि आग लगने वाली जगह को ठंडा करने के अभियानों के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।

ओएनजीसी ने ट्वीट किया कि हजीरा गैस प्रसंस्कण संयंत्र में आग लग गई। उसने कहा, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है। कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad