रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों को महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खराब बात है कि लोग बलात्कार की घटनाओं के पीछे महिलाओं के कपड़ों (पहनावा) को दोषी मानते हैं।
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि यदि कपड़े ही इसके लिए जिम्मेदार हैं तो फिर छोटी बच्चियों, अबोध बालिकाओं के साथ ऐसा क्यों होता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए एजेंसियां क्या कर सकती हैं जब जानकार या परिचित लोग महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। कुछ लोग इसके लिए महिलाओं के कपड़ों को जिम्मेदार बताते हैं, यदि ऐसा है तो बुजुर्ग महिलाओं के साथ ऐसा क्यों हो रहा है।
Calling for a change in mindset, Defence Minister #nirmalasitharaman said, it is ridiculous to claim that a woman's attire is the reason behind a #rape
Read @ANI Story | https://t.co/qyi7otb6Q7 pic.twitter.com/hod28IjL3I
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2018
रक्षा मंत्री का कहना है कि लॉ एजेंसियों को महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ज्यादा प्रयास करने होंगे। हर दस में से सात घटनाओं में पीड़िता का कोई न कोई जानकार होता है। वह रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी कोई भी हो सकता है। सीतारमण फिक्की द्वारा जेंडर पैरिटी (लैंगिक समानता) सर्वे रिपोर्ट पर आयोजित सेमिनार में ‘स्टोरीज द मैटर’ विषय पर संबोधित कर रही थीं।