Advertisement

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के पास पत्रकार पर राम रहीम के समर्थकों ने किया हमला

मीडियाकर्मी ने बताया, "हमलोग कर्फ्यू में ढील देने के बाद लोगों के विज़ुअल्स बना रहे थे। कि तभी डेरा सच्चा सौदा आश्रम के बाहर खड़े लोगों ने पत्थर और लाठी से हमलोगों पर हमला कर दिया। हमारा कैमरा और लाइव यू भी छीन ले गया। साथ ही गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की।"
सिरसा: डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के पास पत्रकार पर राम रहीम के समर्थकों ने किया हमला

हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय परिसर के पास डेरा अनुयायियों ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया। हमलावरों ने मीडियाकर्मियों का कैमरा छीनने की कोशिश की और उसे नष्ट कर दिया। इस हमले में मीडियाकर्मियों को हल्की चोटें भी आई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी।

समाचार एजेंसी से बातचीत में मीडियाकर्मी ने बताया, "हमलोग कर्फ्यू में ढील देने के बाद लोगों के विज़ुअल्स बना रहे थे। कि तभी डेरा सच्चा सौदा आश्रम के बाहर खड़े लोगों ने पत्थर और लाठी से हमलोगों पर हमला कर दिया। हमारा कैमरा और लाइव यू भी छीन ले गया। साथ ही गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की।"

आपको बता दें कि पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायायधीश जगदीप सिंह jरेप केस में दोषी करार दिए गए डेरा प्रमुख की सजा का ऐलान 28 अगस्त को करेंगे. 

वहीं सिरसा के डिप्टी कमिश्नर प्रभजोत सिंह ने बताया, "डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं। कल तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। कल पूरे दिन कर्फ्यू लगा रहेगा।" सिंह ने मीडियाकर्मियों पर हमले के सवाल के जवाब में कहा, "जो मीडियाकर्मी सुबह गए थे वो एडवेंचर करने गलियों से गए थे। हमारी फोर्सेज के सामने कभी नहीं निकले।"

हरियाणा के एडीजीपी  (लॉ एंड आर्डर) मोहम्मद अकील ने बताया," 28 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत की सजा का ऐलान किया जाएगा। कोर्ट की कार्यवाही लगभग 2:30 बजे शुरु होगी।" 

दूसरी तरफ, हरियाणा में कल से कहीं से भी हिंसा की किसी वारदात की खबर नहीं है। लेकिन सुरक्षा बलों को अब भी अलर्ट पर रखा गया है। सिरसा में जिला प्रशासन ने रविवार को सुबह डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आसपास कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी। चंडीगढ़ के गृह सचिव रामनिवास ने कहा कि राम रहीम की सजा के एलान से पहले हरियाणा में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सर्विस पर रोक लगाई है। इससे पहले 24 अगस्त को शाम 5 बजे से गुड़गांव-फरीदाबाद को छोड़कर पूरे राज्य में 72 घंटे के लिए इंटरनेट सर्विस बंद की गई थी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पंचकूला में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर सिरसा और पंचकूला समेत कई शहरो में उत्पात मचाया था और मीडिया की ओबी वेन और गाड़ियों में आग लगा दी थी। हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं में अब तक 36 लोग मारे गये हैं और 250 लोग घायल हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad