तमिलनाडु पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के विरोध का सामना करना पड़ा। डीएमके कार्यकर्ताओं ने रामानथापुरम के पर्तिभानुर में सीतारमण के काफिले को काले झंडे दिखाए जिसके चलते पुलिस को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने काले झंडे दिखा रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को अपने एक दिन के दौरे पर रामनाथपुरम जिले में पहुंची थीं। सीतारमण ने ग्राम स्वराज अभियान के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए 34 चुनिंदा गांवों के दौरे किया।
Members of DMK party showed black flags to the convoy of Defence Minister Nirmala Sitharaman on her arrival in Ramanathapuram's Parthibanur; the protesters were later detained by the police #TamilNadu pic.twitter.com/TEnNdsUANK
— ANI (@ANI) May 2, 2018
निर्मला का ये दौरा पहले से ही तय था। जब वो पर्तिभानुर पहुंची तो डीएमके के सैकडों कार्यकर्ता काले झंडे लेकर सड़क पर आ गए और उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इस दौरान निर्मला सीतारमण के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।