प्रधानमंत्री ने जयप्रकाश नारायण को उनके जन्मदिन पर याद किया और लोकतंत्र में उनके योगदान को सराहा। उन्होंने नानाजी देशमुख को भी याद किया। आज से नानाजी देशमुख का जन्मशताब्दी वर्ष भी शुरु हो रहा है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ की ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला में शिरकत करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया है कि अखिलेख यादव एयरपोर्ट पर मोदी की आगवानी करेंगे लेकिन संभवतः वह कार्यक्रम में नहीं रहेंगे। रामलीला समिति के अध्यक्ष और उत्सव के संयोजक हरिश्चंद्र अग्रवाल ने एक दैनिक को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जाने के बाद रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। हम हर साल पुतले दहन के पीछे एक समाजिक संदेश देना चाहते हैं। इस बार पुतला दहन के साथ हमारा संदेश है, आतंकवाद का समूल नाश।