Advertisement

25 से अधिक उम्र वाले दे सकेंगे नीट 2017 परीक्षाः सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आयु सीमा में राहत देते हुए 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (नीट) 2017 में शामिल होने को आज मंजूरी दे दी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख पांच अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है।
25 से अधिक उम्र वाले दे सकेंगे नीट 2017 परीक्षाः सुप्रीम कोर्ट

पीठ ने कहा कि आयु सीमा अगले शिक्षण वर्ष से निर्धारित की जा सकती है। सीबीएससी ने उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है। पीठ नीट 2017 की परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए सीबीएससी द्वारा निर्धारित आयु सीमा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad