राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्नाव रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक के पक्ष में बयान देने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित और असंवेदनशील बयानबाजी की थी।
एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता को लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह ने आपत्तिजनक बयान दिया है, इस पर हम उन्हें नोटिस भेजा गया है।
क्या बोले थे बीजेपी विधायक?
बता दें कि उन्नाव रेप मामले में बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर के बचाव में विवादित बयान दिया था। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि तीन बच्चों की मां के साथ कोई रेप करता है क्या? बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद एक बार फिर यूपी सरकार की किरकिरी हुई है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि घटना के समय विधायक कुलदीप सिंह सेंगर वहां मौजूद नहीं थे। साथ ही उन्होंने रेप की घटना को प्रायोजित बताया और कहा कि मनोवैज्ञानिक आधार पर कह सकता हूं कि कोई भी 3-4 बच्चों की मां से दुष्कर्म नहीं कर सकता है।
'ये मामला हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं'
उन्होंने कहा कि मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जवाब से भी हम दुखी हैं, जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी की सारी जिम्मेदारी सीबीआई पर डाल दी। जबकि, वो आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद कार्रवाई कर सकते थे। उन्होंने कहा कि हम कठुआ और उन्नाव के मामले में सीधे तौर पर कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि दोनों मामलों में पीड़िता नाबालिग हैं और राष्ट्रीय महिला आयोग कानून के हिसाब से हम नाबालिगों का केस अपने हाथों में नहीं ले सकते। ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, बल्कि एनसीपीसीआर के तहत आता है।
इधर, उन्नाव रेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी विधायक पर उन्नाव के माखी थाने में बुधवार देर रात आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ यूपी सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी है।