Advertisement

राष्‍ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई दो लाख किलोमीटर हो जायेगी : गडकरी

केन्द्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि देश में वर्तमान में राष्‍ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई 96 हजार किलोमीटर है जो कि आने वाले समय में बढ़कर दो लाख किलोमीटर हो जायेगी।
राष्‍ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई दो लाख किलोमीटर हो जायेगी : गडकरी

उन्होंने कहा कि दूर दराज इलाकों में ऐसी सड़कों का विकास किया जा रहा है, जहां हवाई जहाज भी उतर सकेंगे।

चूरू जिले के सालासल क्षेत्र में दो सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि सरकार ने बडी संख्या में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत राष्‍ट्रीय राजमार्गों  की लम्बाई बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि देश में लगभग पांच लाख सड़क हादसों में हर साल डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है। वाहनों की संख्या और यातायात का दबाव बढा है। इसलिये सरकार ने वर्तमान राष्‍ट्रीय राजमार्गों की 96 हजार किलोमीटर की लम्बाई को दो लाख किलोमीटर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी राष्‍ट्रीय राजमार्गों में सात हजार किलोमीटर की बढ़ोतरी की जायेगी। सरकार भारतमाला परियोजना के तहत सड़कों का विकास कर रही है, जिसे हवाई जहाजों के उतारने के लिये हवाई पट्टी के रूप में काम में लिया जा सकेगा।

इस अवसर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और यातायात मंत्री यूनूस खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad